संभल, मई 30 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के गांव काफूरपुर में गुरुवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि गंभीर श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीण किसानों एवं गणमान्य लोगों ने चौधरी साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन गौरव राहल ने किया, जिन्होंने चौधरी चरण सिंह के जीवन और कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उन्हें किसानों का असली मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब ने अपने पूरे जीवन को किसानों, मजदूरों और ग्रामीण भारत के उत्थान के लिए समर्पित किया। गौरव राहल ने बताया कि चौधरी चरण सिंह ने ऋण निर्मोचन विधेयक पारित कर लाखों किसानों को कर्ज़ के बोझ से मुक्त कराया। कृषि उत्पादन मंडी विधेयक लाकर उन्होंने किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक...