बलिया, जुलाई 12 -- बलिया। संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल बांसडीह एसडीएम से मिला और सुरहा ताल से निकलने वाली नहरों में पानी छोड़ने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे परमात्मा नंद राय तथा लक्ष्मण पांडे ने कहा कि सूखे की स्थिति पूरी जिले में हो गई है। ऐसी हालत में धान की खेती करना किसानों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन गई है। किसान नहरों की ओर आस लगाए देख रहे हैं। लेकिन पानी नहीं है जिससे वह चिंतित हैं। प्रतिनिधिमंडल ने नहरों में पानी छोड़ने जाने की मांग की। चेतावनी दिया कि उनकी मांग पूरा नहीं हुआ तो वह किसान हित में आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर सरोज गिरी, दीपू कुमार, पुतुल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...