शामली, दिसम्बर 11 -- किसानों के मसीहा और भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर के एक किसान ढाबे पर क्षेत्र के राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं और किसानों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें जयंती समारोह के आयोजन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य अरविन्द पंवार ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर बस स्टैंड कांधला स्थित उनकी मूर्ति के पार्क में सुबह 9 बजे यज्ञ-हवन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद चौधरी साहब के जीवन और योगदान पर विचार गोष्ठी होगी तथा 51 गरीब लोगों को कंबल वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे और उनकी जयंती को उत्साह के साथ मनाना हमारा कर्तव्य है।सभी उप...