रामपुर, फरवरी 27 -- राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के पदधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने एवं चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने कहा कि संगठन में भाईचारा बनाए रखें। पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी आपसी गुटबाजी से ऊपर उठकर जनता के हितों के लिए काम करें। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी केंद्रीय मंत्री हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में कोई भी पदाधिकारी अथवा कार्यकर्ता ऐसा कोई काम न करें जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल एक परिवार है और परिवार में सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा। बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहम्मद सिराज, नगर अध्यक्ष ...