शामली, मई 30 -- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. चौधरी चरणसिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने भैंसवाल स्थित कैम्प कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। जिसमें पार्टी पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। पूर्व राज्यमंत्री प्रोफेसर सुधीर पंवार ने चौधरी साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा सभा को सम्बोधित करते हुए उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को याद किया।उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में चौधरी साहब ग्रामीण भारत के सबसे बड़े पैरोकार थे। ज़िलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि चौधरी साहब ने उप्र के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री बनते ही गन्ने के मूल्य बढ़ाए जिससे गाँवों में पक्के मकान बने। इस अवसर पर बिट्टू प्रधान, चौधरी बाबूराम पंवार, सत्यपाल सिंह, योगराज सिंह, सचिन पंवार, अमरदीप, खुशनूद, देवेंद्र वालिया, पवन पंवार आदि मौजूद र...