मेरठ, मई 28 -- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की आज 38वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर रालोद एसजीएम गार्डन लालकुर्ती में सामाजिक न्याय सम्मेलन करने जा रहा है। यह जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष मतलूब गौड ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे चौधरी चरण सिंह पार्क में हवन किया जाएगा और इसके बाद दोपहर दो बजे एसजीएम गार्डन में सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन होगा। पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों के अलावा पार्टी पदाधिकारियों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...