मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। कृषि विभाग जिले के बेहतर किसानों को पुरस्कृत करने का फैसला किया है। इन किसानों को 23 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर पुरस्कृत किया जाएगा। किसानों का चयन रबी एवं खरीफ सीजन में अधिकतम उत्पादकता के क्रॉप कटिंग के आधार पर किया जाएगा। रबी फसलों पर प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार (गेहूँ के साथ-साथ दलहन या तिलहन में से एक फसल पर), खरीफ फसलों में प्रथम एवं द्वितीय (धान के साथ-साथ दलहन या तिलहन में से एक फसल पर) कृषक पुरस्कृत होते है। जिसमें से किसी एक श्रेणी में पुरस्कृत होने वाले लाभार्थी को उस श्रेणी में दोबारा पुरस्कृत नहीं किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसानों को खसरा, खतौनी, आधार कार्ड, पंजीकरण संख्या व डी-2 रसीद (डी-2 रसीद हेतु सम्बन्धित विकास खण्ड के प्रभारी राजकीय कृषि ...