शाहजहांपुर, दिसम्बर 24 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बिजलीपुरा स्थित सपा जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का 123वां जन्मदिवस किसान दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के तहत आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने की। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे और उन्हें भारत के किसानों के चैंपियन के रूप में जाना जाता है। पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि उन्होंने हमेशा दबे-कुचले, गरीब और किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने उनके संघर्ष और ईमानदारी को प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम में रणंजय सिंह, सैयद रिजवान अहमद, विजय सिंह, राम...