शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- जलालाबाद, संवाददाता। काकोरी शहीद इंटर कॉलेज मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को डे नाइट क्रिकेट एकेडमी शाहजहांपुर और चौधरी क्रिकेट एकेडमी पुवायां के बीच खेले गए मुकाबले में चौधरी क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 51 रनों से जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत डे नाइट एकेडमी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए की। पहले बल्लेबाजी करते हुए चौधरी क्रिकेट एकेडमी ने 18.1 ओवर में 95 रन बनाए। टीम की ओर से सुप्रीत ने 21 और अर्णव ने 17 रन का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डे नाइट क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में मात्र 44 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सर्वाधिक 11 रन बनाए गए। चौधरी क्रिकेट एकेडमी की ओर से शिवांश मिश्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके और मैच का रुख बदल दिया। उनके बेहतरीन प...