अमरोहा, अक्टूबर 27 -- अमरोहा, संवाददाता। चौधरी कृपाल सिंह समिति ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित तीन भाई-बहनों को सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर समिति के उपाध्यक्ष और सचिव ने इन होनहार युवाओं को बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर और भगवान बुद्ध की मूर्तियां भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। यह समारोह न सिर्फ इन युवाओं की मेहनत का जश्न था, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा का पल भी बना। चौधरी कृपाल सिंह समिति के पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि को युवाओं की कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि इन तीनों भाई-बहनों ने न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि समाज और नई पीढ़ी के लिए एक मिसाल कायम की है। समिति के उपाध्यक्ष सुनील गौतम और सचिव राव इंद्रजीत सिंह ने इन युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि ये सम...