मुरादाबाद, मई 5 -- मुरादाबाद। राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता मंगलवार को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करेंगे। कांठ रोड स्थिति केवीएस फार्म में इसके लिए समारोह का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि युवा कमेटी के जिलाध्यक्ष, छात्र सभा, किसान प्रकोष्ठ व अन्य प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, सदस्य, विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। बताया है कि किसानों के मसीहा को सुबह 10:30 बजे श्रद्धांजलि दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...