बागपत, जनवरी 21 -- खेकड़ा। बागपत के पूर्व सांसद दिवंगत चौधरी अजित सिंह के नाम पर खेकड़ा का पाठशाला चौराहे का नाम करने की मांग ने जोर पकड लिया है। बुधवार को उनके अनुयायियों ने जयंत चौधरी का ज्ञापन देकर प्रशासनिक मोहर लगवाने की मांग की। दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे पर मौजूद चौराहा प्राचीन काल से वहां स्थापित संस्कृत पाठशाला के नाम पर पाठशाला चौक कहा जाता है। सोमवार को चौराहे पर रालोद कार्यकर्ता एकत्र हुए और एक बैनर लगाते हुए चौराहे का नाम चौधरी अजित सिंह चौक घोषित कर दिया। चौधरी अजित सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने जयंत चौधरी से मिलकर इस निर्णय पर प्रशासनिक मोहर लगवाने की मांग की। इनमें नवोदय लोक चेतना कल्याण समिति के महासचिव देवेन्द्र धामा, सभासद गजेन्द्र धामा, हरबीर सिंह, अशोक नैन, मेहरबान, शिवा चौधरी, कृष्णपाल, अशोक ...