बिजनौर, मई 7 -- रालोद विधानसभा कार्यालय पर पूर्व मंत्री और रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। मंगलवार को नूरपुर के रालोद विधानसभा कार्यालय पर रालोद कार्यकर्त्ताओं ने पूर्व रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। रालोद के क्षेत्रीय महासचिव चौधरी अजय वीर सिंह ने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने कई सरकारों के गठन में ऐसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने गन्ना किसानों के हित लिए भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए। सभा में उमेश त्यागी, सरदार रविंदर सिंह, चौधरी ओमवीर सिंह, वागेश चौधरी, मुजम्मिल मलिक, महिपाल सिंह, शीशपाल सिंह, अनुज कुमार, ओमकार सिंह, अर्पित त्यागी व नरेश पाल सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...