पिथौरागढ़, मई 4 -- रं विकास समिति के पदाधिकारियों ने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अशोक नबियाल को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि चौदास वैली में 40 वर्ष पहले ही सड़क पहुंच गई थी। लेकिन यह सड़क अभी भी सिनग्ल हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क का चौड़ीकरण होना अत्यंत आवश्यक है। तवाघाट लिपुलेख सड़क बंद होने पर कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं होने से यात्री यहा फंस जाते हैं। ग्रामीणों ने कंच्योती से नारायण आश्रम, रूंग ,सिरखा सड़क के चौड़ीकरण व सड़क को बीआरओ को हस्तांतरित करने की मांग की है। राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता कर शीघ्र उचित निर्णय दिया जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह ह्यांकि,सचिव खुशाल गर्खाल,अरविंद खैर,जनक पायर,संरक्षक मोहन सिंह होतियाल,महिमन ह्यांकि,गगन पतियाल,दौलत फकलियाल,देवकृष्ण फकलियाल,अनिल सिंह,अशोक पतियाल, डम्मर पटि...