पिथौरागढ़, जून 6 -- पिथौरागढ़। जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान,कोसी-कटारमल अल्मोड़ा के जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केंद्र ने धारचूला के सीमांत के चौदास क्षेत्र के राजकीय इण्टर कालेज पांगू एवं महिला समूह सिरखा सिर्दांग में पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया । जैव विविधता संरक्षण केंद्र प्रमुख डॉ. आईडी भट्ट के निर्देशन में विद्यालय के बालक बालिकाओं,शिक्षकों एवं ग्रामीणों को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करना है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने के विषय पर चर्चा की। बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत 1 जून से 15 जून तक विद्यालय परिसर व पांगू में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नरेन्द्र सिंह परिहार,मुकेश मेर,प्...