गंगापार, फरवरी 2 -- विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत भड़िवार (तेंदुआ) निवासी एक गरीब किसान का बेटा लगभग 14 वर्षो से किडनी की समस्या से जूझ रहा है। किसान के पुत्र सहित घर के अन्य परिजनों ने कई बार सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट कर मदद की गुहार लगाई लेकिन आज तक न तो कोई जनप्रतिनिधि न तो सरकारी विभाग इसकी मदद को आगे आया है। अब उसकी मां ने अपने पुत्र को किडनी देकर उसे बचाने का बीड़ा उठाया तो स्थानीय लोग भी उसकी मदद को आगे आ गए है। किडनी ट्रांसप्लांट में लगभग 11 लाख रुपये लगना है जिसके लिए स्थानीय लोगों को मदद से लगभग तीन लाख रुपये जुटा लिए गए हैं। शेष रकम के लिए मदद की अपील की गई है। सुरेश सिंह पुत्र मनिराज सिंह निवासी तेंदुआ पोस्ट भंडिवार शंकरगढ़ प्रयागराज 14 सालों से किडनी की समस्या से जूझ रहा है। पीड़ित ने बताया कि हफ्ते में दो बार उसका डायल...