गोंडा, जुलाई 5 -- रंजीत तिवारी गोण्डा । अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द हो और उसमें भगवान रामलला विराजमान हों ऐसी कामना तो हर सनातनी की थी लेकिन सीताराम लिखकर जीवन व्यतीत करने वाला शायद ही कोई होगा। जिले के धानीगांव के जितेंद्र बहादुर सिंह चौदह साल के भीतर 500 कापियों में एक करोड़ 50 लाख सीताराम के नाम लिखकर अयोध्या के मणिराम छोटी छावनी सीताराम बैंक में जमा कर चुके हैं। वह एक ऐसे राम उपासक हैं, जिन्होंने राम नाम में अपना जीवन न्योछावर करने की ठान ली है । भट्ठा परेड में अनमोल पांडे के घर पर रहकर सेवा दे रहे जितेंद्र बहादुर सिंह अपना जीवन काम करने के बाद सीताराम लिखने में बिताते हैं। जितेंद्र के तीन बेटे और एक बेटी है। उन्होंने बताया कि एक बेटा मुंबई में नौकरी करता है। एक बेटा और बेटी पढ़ाई कर रहे हैं । जितेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि...