रुद्रपुर, दिसम्बर 4 -- खटीमा, संवाददाता। किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली राहुल गांधी की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि रैली ऐतिहासिक होगी और उत्तराखंड से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली पहुंचकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपना संदेश देंगे। गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में विधायक ने कहा कि देश में पहली चोरी तब हुई जब केंद्र सरकार ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया बदल दी। पहले चुनाव आयुक्तों का चयन एक पारदर्शी और संतुलित प्रणाली के तहत होता था, लेकिन अब सरकार ने चयन प्रक्रिया में बदलाव कर लोकतंत्र की स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर...