अमरोहा, नवम्बर 17 -- हसनपुर,संवाददाता। रविवार को तहसील परिसर में हुई भारतीय किसान यूनियन बीआरएसएस की पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि चीनी मिल की पर्ची समय से जारी की जाएं। चौदह दिन के भीतर गन्ना मूल्य भुगतान दिया जाए। इस मौके पर दूसरे संगठन से आए पदाधिकारियों का स्वागत भी किया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र सैनी ने कहा कि अधिकारी छुट्टा पशु जल्द से जल्द पकड़कर गोशाला में संरक्षित करें। आवारा कुत्तों को पकड़कर भी शहर से दूर जंगल में छोड़ा जाए। गेहूं फसल बुवाई के लिए पर्याप्त डीएपी व एनपीके बंदोबस्त करने की जरूरत बताई। गुणवत्ता युक्त गेहूं बीज भी उपलब्ध कराने की मांग की। इस मौके पर दूसरे संगठन से आने वाले किसानों का स्वागत किया गया। कहा कि बीआरएसएस किसानों की जायज समस्याओं को उठाकर उनका निराकरण करा रहा है। निजाम प्...