सहारनपुर, अक्टूबर 6 -- शाकुंभरी देवी के समकालीन भरने वाले श्री भगवती मेले में चौदस के दिन सोमवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मेले में आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के संस्थापक सहारनपुर से आए रतन लाल दीवान के वंशजों ने परंपरागत मां का पूजन किया। विधिवत उद्घाटन विधायक कीरत सिंह का प्रवीण कुमार आदि ने फीता काटकर किया। विधायक कीरत सिंह ने कहा कि मिले राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं। प्रवीण यादव और कोटपाल कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में कोई कसर बाकी ने रहने का भरोसा दिलाया। सूफी जहीरत्तर और सुशील शर्मा, हाजी सलीम, नवीन खटाना ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान समिति अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, प्रबंधक राकेश गर्ग, प्रधान संजय कम्हेड़ा, प्रधान नाथीराम, संजय शर्...