रुडकी, अक्टूबर 10 -- झबरेड़ा। कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में करवाचौथ का त्योहार शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओं द्वारा चौथ माता जगदंबा का व्रत रखकर अपने-अपने पति की दीर्घायु तथा परिवार की सुख शांति की कामना की गई। शुक्रवार को कस्बे और आसपास के क्षेत्र में महिलाओं ने श्रृद्धा भाव से करवा चौथ का त्योहार मनाया। माता की विधि विधान से पूजा अर्चना कर महिलाओं ने दिनभर व्रत किया और रात को चंद्र दर्शन के बाद जल से व्रत खोला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...