मथुरा, अक्टूबर 5 -- थाना छाता व एसओजी पुलिस ने शुक्रवार रात अकबरपुर थीम पार्क के समीप मुठभेड़ के दौरान ढाबे पर चौथ न देने पर जानलेवा हमला करने का आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद कर उपचार को भर्ती कराया। सीओ छाता भूषण वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब पौने दो बजे प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह, एसओजी प्रभारी राकेश कुमार, उप निरीक्षक रोहित उज्जवल, हरेन्द्र सिंह, राहुल चौधरी, कपिल नागर, रविन्द्र बाबू अकबरपुर थीम पार्क के जंगल में चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से आ रहे बाइक सवार को पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। इस दौरान बाइक सवार पुलिस टीम को देख बाइक छोड़ फायरिंग कर जंगल में भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की। जिसमें पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया। प...