अलीगढ़, जुलाई 3 -- गोंडा, संवाददाता। थाना गोंडा में 16 बीघा जमीन का बैनामा हुआ रूपये भी पहुंच गए। जब व्यक्ति जमीन पर खेती करने पंहुचा तो उसको धमकियां मिलने लगी। विरोध करने पर दबंग जमीन खरीदने पर चौथ मागने लगे। चौथ की मॉग पूरी न होने पर दबंगो द्वारा पूरी खेती बर्बाद कर दी गयी। दरसल मामला थाना गोंडा जनपद अलीगढ़ का है। मलखान सिंह पुत्र भगवान सिंह ने बताया कि मैंने 16 बीघा जमीन का बैनामा 20 दिसम्बर 2024 को उर्मिला देवी पत्नी महेंद्र सिंह कसेरा थाना प्याल, जनपद अलीगढ़ से कराया था। उक्त जमीन लेने के बाद से कदौट पूरा निवासी प्रेम सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह आदि लोग चौथ मागने लगे। चौथ न देने पर मुझे व मेरे परिवार को धमकियॉ देने लगे, और कहने लगे कि जमीन पर खेती मत करना क्योंकि अगर तुमने खेती की तो न खेती बचेगी और न तुम। सब बातो को नजर अंदाज कर मैने अपन...