अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के एक व्यापारी के घर में घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट व तोड़फोड़ कर दी। आरोप है कि होर्डिंग ठेका न मिलने की रंजिश में एक अन्य व्यापारी के इशारे पर आरोपियों ने फायरिंग तक कर डाली। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने तीन नामजद व 10-11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रामघाट रोड स्थित विक्रम कॉलोनी निवासी मनोज गौतम 30 अगस्त को अपने रिश्तेदारी में त्रयोदशी संस्कार में गए थे। वहां से आगरा को जा रहे थे। देररात करीब सवा नौ बजे अज्ञात व्यक्ति ने व्हॉट्सएप कॉल करके कहा कि जीतू बिलखौरा बोल रहा हूं। तुम ऐसे ही व्यापार व कमाई अकेले करते रहोगे तो हमें कौन समझेगा? मनोज ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी लोकेशन पूछी। मनोज ने फोन काट दिया। इसके बाद 10:28 बजे हाथरस के सासनी क्षेत...