बगहा, नवम्बर 20 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिले के महाविद्यालय खुलने के साथ ही अब गुलजार हो गए हैं। एक तरफ सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा हो रही है दूसरी तरफ पीजी के फोर्थ सेमेस्टर में नामांकन के साथ-साथ परीक्षा का फॉर्म भरा जा रहा है। इधर बिहार विश्वविद्यालय ने भी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्नातक के चौथे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का फॉर्म भरा जाएगा। गुरुवार को नगर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में फॉर्म भरने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां तक इतिहास विभाग में दो-दो लाइन लगवानी पड़ी। छात्राओं के लिए अलग और छात्रों के लिए अलग से लाइन लगाई गई तब जाकर फॉर्म का चेकिंग हुआ। स्नातक सत्र 2023- 27 के छात्र-छात्राएं परीक्षा का फॉर्म 20 नवंबर तक भर सकते हैं। 22 नवंबर तक महाविद्यालय पोर्टल पर इसे अपडेट कर देंगे। इसके बाद...