नई दिल्ली, अगस्त 7 -- -नई योजनाओं के क्रियान्वयन में करना पड़ता है चुनौतियों का सामना: प्रो.रसाल सिंह नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय दिल्ली विश्वविद्यालय ने 1 अगस्त से सत्र शुरू कर दिया है। कक्षाएं सुचारू रूप से कई कॉलेजों में चलनी शुरू हो गई हैं लेकिन इस साल चौथे वर्ष में दाखिला लेने वाले छात्रों के मुश्किलें कम नहीं है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बाद कॉलेजों में शुरू हुए चौथे वर्ष की पढ़ाई भी शुरू हुई है लेकिन अपेक्षा कम छात्र, संसाधन की कमी और स्पष्ट जानकारी के अभाव के कारण छात्रों के मन में आशंकाएं हैं। कुछ छात्र जहां मुखरता से अपनी बात रख रहे हैं वहीं कुछ छात्र दबी जुबान इसे स्वीकार कर रहे हैं। रामजस कॉलेज में पढ़ने वाले अभिषेक लाइफ साइंस चौथे वर्ष के छात्र हैं। उनका कहना है कि साइंस के छात्रों को लैब की दिक्कत है, स्पष्ट सेलेबस की जान...