नई दिल्ली, अगस्त 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नए सत्र की शुक्रवार को शुरुआत हुई। इस दौरान साउथ कैंपस के विभिन्न कॉलेजों में ओरिएंटेशन डे का आयोजन हुआ। इसमें कई छात्रों और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इस वर्ष कई छात्रों ने चौथे वर्ष में अपने कोर्स को जारी रखने के लिए आवेदन किया है। साउथ कैंपस के विभिन्न कॉलेजों के कोर्स में यह संख्या 45 से 50 फीसदी रही। अब कॉलेज प्रशासन जल्द ही चौथे वर्ष की फीस जमा करने के लिए पोर्टल खोलेंगे। कॉलेजों में चौथे वर्ष के कोर्स के लिए सबसे ज्यादा आवेदन बीएससी ऑनर्स, इकोनॉमिक्स ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स, कंप्यूटर साइंस ऑनर्स के लिए किए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद छात्रों को डीयू में चार वर्ष तक स्नातक कोर्स करने और बीच में इसे छोड़ने का विकल्प मि...