भदोही, अप्रैल 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मछुआ समुदाय के लोगों की आर्थिक उत्थान और रोजगार मुहैया कराने को जिले में कुल 76 न्याय पंचायतों में मत्स्य जीवी सहकारी समिति का गठन होगा। अब तक तीन समूह गठित हो चुका है। जबकि चौथे गठन के लिए लखनऊ को रिपोर्ट प्रेषित किया जा चुका है। गंगा तट के कुल 14 खंडों पर समिति का गठन होगा। टीम गठन को आवेदन कर प्रक्रिया को पूर्ण करा सकते हैं। जिला मत्स्य अधिकारी प्रमोद आदर्श ने बताया कि अब तक बीस न्याय पंचायतों से आवेदन आ चुका है। 12 ग्राम पंचायतों में खुली बैठक हो चुकी है। समिति गठन के बाद दो हेक्टेयर से ज्यादा तालाब आवंटन के लिए आवेदन होगा। एक समिति में कुल 27 सदस्य होंगे। जिसमें एक मुख्य प्रवर्तक तो एक सचिव बनाए जाएंगे। मत्स्य विभाग पोर्टल के जरिए मछुआरों को सहकारी समितियों में शामिल होने और रोजगार के नए अवसर ...