प्रयागराज, जून 3 -- प्रयागराज। ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर शहर के हनुमान मंदिरों में सुबह से ही जय श्रीराम व सियावर रामचंद की जय के जयकारे गूंजने लगे। बंधवा स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर में महंत बलवीर गिरी ने सुबह छह बजे हनुमान जी की मंगला आरती की, उसके बाद कपाट खुला तो दूरदराज के क्षेत्रों से मनोकामना पूरी होने पर निशान चढ़ाने वालों की लंबी कतार लग गई। हनुमान जी के श्रृंगार का दर्शन करने को सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन, दारागंज के संकटमोचन हनुमान मंदिर व हाईकोर्ट स्थित न्यायविद हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भक्त पहुंचते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...