नई दिल्ली, जुलाई 13 -- इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने रविवार को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 8000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले के दौरान सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने और जैक कालिस के बाद ये कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। जो रूट ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 99 टेस्ट मैचों की 170 पारियों में 51.67 के औसत से 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 179 मैचों में 13492 रन बनाए हैं। सचिन ने 44 शतक और 55 अर्धशतक भी लगाए हैं। यह भी पढ़ें- शोएब...