बेगुसराय, फरवरी 20 -- बेगूसराय/बलिया, हि.टी.। मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को भी बलिया के पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान तरबन्ना हाई स्कूल के एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। उसे एंबुलेंस के माध्यम से बलिया पीएचसी भेजा गया। इलाज के बाद छात्रा फिर से परीक्षा में शामिल हुई। जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। पहली पाली में निर्धारित 25 हजार 881 में 25 हजार 444 उपस्थित व 437 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में निर्धारित 24 हजार 525 में 24 हजार 176 उपस्थित व 349 अनुपस्थित रहे। किसी केंद्र से कदाचार के मामले में परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। बलिया के चार परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। चौथे दिन सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में दोनों पालियों म...