देवरिया, अक्टूबर 6 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। पांडेचक विद्युत उपकेंद्र से चौथे दिन भी आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। कर्मचारी बिजली के खंभे को दुरुस्त करने में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। बावजूद इसके कर्मचारियों को अभी सफलता नहीं मिल सकी है। शुक्रवार की आधी रात से पांडेयचक विद्युत उपकेंद्र से जुड़े तीनों फीडर की आपूर्ति बंद है। शनिवार की शाम को कर्मचारियों ने बरसात बंद होने के बाद पेट्रोलिंग शुरू किया और टूटे खंभे तार को चिन्हित किया। शनिवार रात से ही एसडीओ शुभम त्रिपाठी, अवर अभियंता अखिलेश गुप्ता की देखरेख में दर्जनों लाइनमैन बिजली के खंभे खड़ा करने में लगे हैं। रविवार को मेन लाइन दुरुस्त किया जा सका। रात से कर्मचारी 11 हजार के गिरे खंभे और तार को सही करने में लगे हुए हैं। रविवार रात को ही मुख्य अभियंता गोरखपुर पंकज अग्रवाल ने पांडेय...