अल्मोड़ा, अगस्त 4 -- चौखुटिया। गढ़वाल को जोड़ने वाली चौखुटिया-गोदी-खीड़ा-माईथान सड़क पर सोमवार को भी आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है। लगातार पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण आवागमन सुचारू नहीं हो पा रहा है। यातायात सुचारू नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चौखुटिया-गोदी-खीड़ा-माईथान सड़क क्षेत्र के कई गांवों के अलावा गढ़वाल को भी जोड़ती है। इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन आवाजाही करते हैं। खीड़ा ग्राम पंचायत के टन्डो रौ के पास शुक्रवार शाम पांच बजे पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरककर सड़क पर गिर गया। इस कारण सड़क पर आवाजाही बंद हो गई थी। आवाजाही बंद होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही गढ़वाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क होने से उन जगहों पर जाने वाले यात्री भी परेशान हैं। अब तक सड़क पर आवाजाही शुरू नही...