बिजनौर, मई 20 -- नजीबाबाद। पीपीपी मॉडल के विरोध में उप निबन्धक कार्यालय नजीबाबाद में दस्तावेज लेखक, अधिवक्ता व स्टाम्प विक्रेता चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे। विधायक, नपा अध्यक्ष ने दस्तावेज लेखक संघ को समर्थन देने की घोषणा की। मंगलवार को चौथे दिन भी रजिस्ट्री ऑफिस नजीबाबाद के सभी दस्तावेज लेखक, अधिवक्ता, स्टांप विक्रेता कार्य से विरत रहे। उप निबन्धक कार्यालय नजीबाबाद में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई जिससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ। नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम अहमद, नजीबाबाद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर मोअज्जम खान ने धरना स्थल पर पहुंचकर दस्तावेज लेखक संघ को समर्थन देने की घोषणा की। भाकियू तोमर व राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन बी एम सिंह ने समर्थन दिया। दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष मोहम्मद असलम व सचिव सौरभ कश्यप ने बताया क...