पूर्णिया, दिसम्बर 23 -- पूर्णिया में मौसम का मिजाज लगातार चौथे दिन भी खराब बना रहा। कड़ाके की ठंड और घने कुहासे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह से लेकर शाम तक शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रही, जिससे आम जनजीवन पटरी से उतर गया। ठंड के कारण लोग दिनभर घरों में दुबके रहे और शहर के बाजारों में लोगों की आवाजाही काफी कम देखी गई। सुबह के समय हालात सबसे ज्यादा खराब रहे। घने कुहासे के कारण दृश्यता घटकर मात्र डेढ़ सौ मीटर तक सिमट गई। सुबह की आद्रता 100 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई, जिससे ठंड का असर और ज्यादा महसूस किया गया। करीब दो घंटे तक निचले क्षोभमंडल पर कुहासा छाया रहा। पछिया हवा 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही, जिसने ठंड में और इजाफा कर दिया। दोपहर के समय लगभग दो घंटे के लिए धूप जरूर निकली, लेकिन उसमें किसी तरह की गर्माहट नही...