लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- मितौली, संवाददाता। रविवार रात से गुल हुई कस्बे की बिजली अभी भी सुचारू रूप से बहाल नहीं हो पाई है। कई मोहल्ले चौथे दिन भी बिजली आने का इंतजार करते रहे। लेकिन बुधवार शाम तक भी उन्हें बिजली नसीब नहीं हुई। मितौली कस्बे की बिजली रविवार रात को बरसात शुरू होते ही गुल हो गई थी। लगातार हो रही बरसात की वजह से बिजली तीसरे दिन मंगलवार शाम को जैसे तैसे बहाल हो सकी थी। लेकिन अभी भी कई मोहल्ले अंधेरे में है। बुधवार को चौथे दिन की कई मोहल्लों की बिजली बहाल नहीं हो सकी है। छोटी नहर पर लगा ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से कई मोहल्ले अंधेरे में डूबे हुए हैं। यही नहीं सीतापुर जिले के नेरी उपकेंद्र से मितौली टाउन पावर हाउस को आने वाली हाईटेंशन लाइन भी अभी तक दुरुस्त नहीं हो सकी है। कस्बे के ग्रामीण व टाउन दोनों पावर हाउस को ओयल से आने ...