बदायूं, मार्च 7 -- बहन का रिश्ता पक्का कर लौट रहे संभल के युवक की हत्या करने वाला आरोपी को पुलिस चौथे दिन भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि हत्या आरोपी व उसके अज्ञात साथियों की तलाश में थाना पुलिस के साथ टीमें में तलाश में जुटी हुई है, लेकिन एक भी आरोपी व उसके साथियों का पता नहीं लगा सकी है। थाना जरीफनगर क्षेत्र बस्तुईता गांव में चार दिन पहले शाम संभल जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव हरपरी की मढैया के रहने वाले कैलाश पुत्र कोमिल सिंह अपने बहना का रिश्ता तय करने के बाद अपने फुफेरे भाई को छोड़ने के लिए करियावैन गांव जा रहे थे। इसी दौरान बस्तुईता के ही रहने वाले सतीश यादव पुत्र छोटे यादव ने अपने साथियों के साथ कैलाश की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी और फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस की तीन टीम...