बलिया, अक्टूबर 7 -- दलनछपरा, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले शुक्रवार को आई आंधी पानी में बेपटरी हुई लोकधाम ठेकहां फीडर से जुड़े गांवों की बिजली आपूर्ति मंगलवार को 100 घंटे बाद भी पटरी पर नहीं आ सकी है। लगातार चौथे दिन गांवों में अधेरा पसरा रहा। लोग पीने के पानी और मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और जिम्मेदार या तो अपना मोबाइल बंद कर दिए हैं, या रिसीव करना उचित नहीं समझ रहे हैं। आक्रोशित उपभोक्ता आठ अक्तूबर यानि बुधवार को लोकधाम ठेकहां फीडर पर तालाबंदी करेंगे। शुक्रवार को आई आंधी पानी में बैरिया, जयप्रकाश नगर समेत तहसील के अन्य फीडरों की बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई थी। लेकिन शनिवार की देर शाम या फिर रविवार को सभी जगह आपूर्ति सुचारू हो गई। लेकिन लोकधाम ठेकहां फीडर से जुड़े गांवों में चौथे दिन भी बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। इ...