गंगापार, सितम्बर 6 -- मेजा के अधिवक्ताओं ने हड़ताल के चौथे दिन आम सभा के बाद तहसील के सभागार में पहुंचकर वहां राजस्वकर्मियों के साथ बैठक कर रहे एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव सहित राजस्व कर्मियों व अन्य अधिकारियों को बाहर निकाल ताला बंद करवा दिया। अधिवक्ताओं की भारी भीड़ देख तहसील के विभिन्न विभागों के कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में तालाबंदी कर खिसक लिए। बार एसोसिएशन के मंत्री अतुल वैभव द्विवेदी व अध्यक्ष देवानंद सिंह पटेल की अगुवाई में अधिवक्ता तहसील गेट से निकल एसीपी कार्यालय के सामने पहुंच गए, वहां सभा कर कहा कि जब तक तहसीलदार रोशनी सोलंकी व एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव का स्थानान्तरण नहीं हो जाता उन सभी का लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। इस मौके पर अधिवक्ता सतीश चन्द्र दुबे, एसपी मिश्र, राजेश्वर प्रसाद दुबे, वाई एन ...