प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- कुंडा, संवाददाता। गंगा में समाए युवक को खोजने को एसडीआरएफ की टीम पहुंची। एसडीएम, एसओ, लेखपाल पूरे दिन मानिकपुर के लेकर हौदेश्वरनाथ तक गंगा में तलाश करते रहे लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। अंधेरा होने से टीम वापस आ गई, बुधवार को पुन: खोज करेगी। मानिकपुर थाना क्षेत्र के बजहाभीट गांव निवासी रामलखन का 22 वर्षीय बेटा शनिवार को उस समय गंगा की धारा में समा गया। जब अपने नाना रामदीन के अंतिम संस्कार में शामिल होने राजघाट गंगा घाट गया था। सीढ़ियों से गंगा में गिरने के बाद उसका सुराग नहीं लगा। मंगलवार को उसे खोजने को फ्लड कम्पनी 34 बटालियन वाराणसी की टीम पहुंची। एसडीएम वाचस्पति सिंह, एसओ दीपनारायण लेखपाल और पुलिस टीम के साथ युवक को खोजने निकले। वोट से एसडीआरएफ की टीम मानिकपुर से गढ़ी, खमसरा, गोतनी, करेंटी, मऊदारा, हथिगवां के ...