सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- खान आलमपुरा यार्ड स्थित बीसीएन डिपो में रेल अधिकारियों के खिलाफ चल रहे धरना-प्रदर्शन का सिलसिला शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। एनआरएमयू यूनियन के सदस्यों ने वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता(सीनियर डीएमई) द्वारा बिना कारण के के-जेवाई के चार रेल कर्मचारियों का बठिंडा स्थानांतरण किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन में यूनियन पदाधिकारियों व रेल कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से मांग की कि बिना किसी ठोस कारण के किए गए स्थानांतरण आदेशों को तुरंत रद्द किया जाए। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि स्थानांतरण आदेश निरस्त नहीं किए गए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यूनियन नेताओं ने बताया कि अंबाला रेल मंडल के अंतर्गत अंबाला कैंट, कालका, चंडीगढ़ और बठिंडा में भी रेल कर्मचारियों ने समर्थन में धरना-प्रदर्शन शुरू कर ...