सुल्तानपुर, जनवरी 30 -- चौथे दिन भी जाम के झाम से नहीं मिली मुक्ति अयोध्या-प्रयागराज और वाराणासी मार्ग पर हजारों वाहन फंसे तीर्थयात्रियों के आवागमन सामान्य करने के सारे इंतजाम फेल हिन्दुस्तान टीम, सुलतानपुर। अयोध्या-प्रयागराज वन गमन मार्ग और वाराणसी राजमार्ग पर आवागमन समान्य नहीं हो सका है। चौथे दिन भी जाम के झाम से लोगों को मुक्ति नहीं मिल सकी है। अयोध्या-प्रयागराज और वाराणासी मार्ग पर हजारों वाहन फंसे पड़े हैं। तीर्थयात्रियों के आवागमन बहाल करने के सारे इंतजाम फेल हो चुके हैं। वाहन कुछ दूर रेंगने के बाद खड़े हो जा रहे हैं। इस बीच पुलिस अधिकारियों की कड़ाई के कारण कई स्थानों पर नोकझोक की स्थिति और गाड़ियों को आगे पीछे करने में एक दूसरे से टकराने से तूतू,मै मैं की हालत बन आई है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तक पर जाम के हालात हैं। तीर्थ यात्रिय...