शाहजहांपुर, मार्च 22 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बिजली निगम के अधिकारियों ने चौथे दिन भी बकायेदार उपभोक्ताओं के यहां चेकिंग करते हुए कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है। बिजली निगम के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में उपभोक्ताओं के विरोध के चलते अभियान में कुछ नरमी बरती गई हैं। जिसके चलते चौथे दिन करीब सात सौ कनेक्शन काटकर करीब 22 लाख रुपए का राजस्व जमा कराया। बिजली निगम की टीम ने जिले के अलग अलग क्षेत्रों में एसडीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर जेई को लगाकर शहरी क्षेत्रों में मोहल्ले तथा ग्रामीण इलाकों में कई गांव में चेकिंग की। शहरी क्षेत्र के गोविंदगंज विद्युत उपकेंद्र के ककरा कलां विद्युत उपकेंद्र के आवास विकास में एसडीओ बबलू कुमार तथा जेई अमित श्रीवास्तव ने बकायेदार उपभोक्ताओं के यहां चेकिंग करते हुए बकाया बिल जमा करने को कहा, लेकिन डेढ़ सौ से ...