अंबेडकर नगर, जनवरी 8 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। शराब की दुकान की बिक्री का पैसा मुनीम को देने गया सेल्समैन चौथे दिन बेहोशी की हालत में अपने घर पहुंचा गया। इससे परिजनों ने राहत की सांस ली है। सेल्समैन ने मुनीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जहांगीरगंज थाना के मानापुर गांव निवासी अखिलेश पाण्डेय (55) पुत्र कृष्णकौल पांडेय बीते तीन जनवरी को सुबह घर से थाना क्षेत्र कटका के अमड़ी गांव निवासी शराब ठेके के मुनीम शुभम सिंह को बिक्री के पैसे देने के लिए गए थे, जिसके बाद से उनका पता नहीं चल रहा था। उनकी मोबाइल भी तभी से बंद थी। उनकी बाइक शुभम सिंह के घर पर खड़ी हुई मिली थी। बाइक की डिग्गी में एक लाख 29 हजार रुपए मिले थे। अखिलेश पांडेय चौथे दिन मंगलवार को रात लगभग नौ बजे अपने घर बेहोशी की हालत में पहुंचे। बताया जा रहा ह...