मुंगेर, मई 9 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में 03 मई से पांच परीक्षा केन्द्रों पर चल रहे बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को कुल 996 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 03 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि पहली पाली में बीएड प्रथम वर्ष शैक्षणिक सत्र 2024-26 के सी-4, लैंग्वेज एक्रास द क्यूरीकुलम विषय की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 500 परीक्षार्थियों में 499 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। जबकि 01 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे हैं। इसी तरह दूसरी पाली में बीएड द्वितीय वर्ष शैक्षणिक सत्र 2023-25 के सी-11, आप्सनल पेपर की परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 489 परीक्षार्थियों में 487 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल ...