बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- चौथे दिन नामांकन का खुला खाता, हिलसा से सुधीर ने भरा पत्र मंत्री श्रवण समेत 24 ने कटाया एनआर, अब तक 50 लोगों ने लिया है नामांकन पत्र अकेले अस्थावां विधान सभा क्षेत्र से 7 ने कटायी है नाजीर रसीद फोटो : हिलसा एनआर : हिलसा अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को अभ्यर्थियों के इंतजार में बैठे अधिकारी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में छह नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 10 अक्टूबर से नामांकन पत्र के लिए नाजीर रसीद काटी जा रही है। अब तक 50 लोगों ने रसीद खरीदी है। चौथे दिन नामांकन का खाता खुला। हिलसा विधानसभा क्षेत्र से संयुक्त किसान विकास पार्टी से सुधीर कुमार ने नामांकन पत्र भरा है। वहीं सोमवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से ग्रामीण विकास मंत्री मंत्री श्रवण कुमार, राजद के अत्रिमुनी उर्फ शक्ति सिंह स...