समस्तीपुर, मार्च 13 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत कलौंजर पंचायत के वार्ड 1 गंगौरा गांव में प्रेमी युवक के घर पर रखे गए महिला के शव का दाह संस्कार चौथे दिन किया गया। महिला को मुखाग्नि उसकी 6 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी ने दी। शव के दाह संस्कार को लेकर सुबह से सदर इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, कल्याणपुर सीओ शशि रंजन, चकमेहसी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में चकमेहसी व मुजफ्फरपुर जिले की हत्था थाना पुलिस मुस्तैद रही। महिला के माता पिता बुधवार की सुबह बेंगलुरु से घर पहुंचे। उसके बाद सीपीआईएम नेता उमेश शर्मा, राजद नेता उमाशंकर राय, मुखिया सुनील पासवान, सरपंच दिनेश पासवान, पूर्व मुखिया कैलाश सहनी, चुन्नू सहनी आदि जनप्रतिनिधि ने अथक प्रयास कर मृतका महिला के परिजनों से पहल कर दाह संस्कार के लिए राजी किया। इस दौरान महिला मनीषा कुमारी की मा...