मैनपुरी, नवम्बर 11 -- घिरोर। क्षेत्र के ग्राम ओय में समस्या को लेकर चौथे दिन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों सीओ कुरावली सच्चिदानंद ने बिस्कुट खिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई। इस दौरान थानाध्यक्ष अनुज चौहान भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन देते हुए भूख हड़ताल समाप्त कराई। क्षेत्र के ग्राम ओय में शिव मंदिर के सामने जानवर बांधकर आम रास्ता पर आरोपियों ने कब्जा कर लिया था। जिसको लेकर पिछले चार दिन से ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे थे। ग्रामीणों ने एसडीएम प्रसून कश्यप से अवैध कब्जा हटाने की शिकायत की। जिसके बाद लेखपाल व पुलिस मौके पर पहुंची और आम रास्ता से खूंटा उखड़वाने के निर्देश दिए थे। लेकिन एक सप्ताह के बाद भी समस्या से निजात नहीं मिली। जिसको लेकर ग्रामीण अनिश्चित भूख हड़ताल पर बैठ गए। सोमवार को चौथे द...