बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- चौथे दिन खुला खाता, शेखपुरा विधानसभा से एक नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार पुरनकामा के विजय कुमार ने भरा पर्चा विजय कुमार की पत्नी हैं शेखपुरा नगर परिषद की मुख्य पार्षद फोटो 14 शेखपुरा 03 - अनुमंडल कार्यालय में नामांकन कराने के लिए सोमवार को जाते निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चार दिनों के इंतजार के बाद सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का खाता खुला। शेखपुरा विधानसभा सीट से पुरनकामा निवासी विजय कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। अनुमंडल कार्यालय में शेखपुरा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी एसडीएम रोहित कर्दम के समक्ष उन्होंने नामांकन का पर्चा भरा। नामांकन के बाद निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि शेखपुरा विधानसभा पांच खंड में बंटा हुआ है। घाटकुसुम्भा प्रखंड में...