औरंगाबाद, अक्टूबर 16 -- औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को कुल आठ नामांकन हुए। औरंगाबाद कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से एक नामांकन हुआ जबकि औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से तीन नामांकन दाखिल हुए। नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से स्वराज पार्टी (लोकतांत्रिक) से अजय भुइयां ने अपना नामांकन दाखिल किया। औरंगाबाद विधानसभा सीट से अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक से विनय कुमार सिंह ने नामांकन किया। इसी तरह राष्ट्रीय जन लोक पार्टी (सत्य) से नेहा कुमारी ने दो सेटों में नामांकन दाखिल किया। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजीत कुमार ने नामांकन दाखिल किया। औरंगाबाद विधानसभा के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। दूसरी ओर...